साहिबगंज, सितम्बर 18 -- बोरियो, प्रतिनिधि स्वस्थ्य नारी सशक्त र्पारवार अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों, विद्यालय की छात्रा व गणमान्य लोगों ने रैली निकाली। रैली का उद्घाटन बीडीओ नागेश्वर साव एवं सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रैली क़ो प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरूआत करते हुए मेन रोड होते हुए सीएचसी परिसर में समाप्त किया गया। इस रैली के माध्यम से पुरे बोरियो वासियो को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में महिलाओ क़ो जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. रोहित कुमार गोंड़, डॉ. विवेक भारती, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुदामा कुमार साह, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, कस्तुरबा की वार्डन अनीता कुमारी, शिक्षिका तस्लीम कौशर, , तेरेसा टुडू, एमटीएस मनोहर पंडित, बीटीटी शम्भू लाल दत्ता, आशुतोष कुणाल, सभी सहिया, जेएसएलपीएस ...