बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर शनिवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में लगभग 2500 से अधिक लाभर्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. निहाल फारूक ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को निःशुल्क और सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच व उपचार, तपेदिक (टीबी) की जांच और उपचार, प्रसव पूर्व देखभाल, योग और परामर्श, स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन, बाजरा और मिलेट्स के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान मरीजों और प्रतिभागियों को विशेष पोषक तत्वों से भरपूर ब...