आरा, सितम्बर 26 -- आरा, हिप्र.। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 77 स्कूलों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को ले एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को 3500 छात्राओं को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके विरुद्ध 4256 टीके लगाये गये। आरा के भगिनी निवेदिता कन्या हाई स्कूल, डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या स्कूल व यशोदा कन्या मवि अबरपुर और शाहपुर के इंदिरा आवासीय विद्यालय बिलौटी सहित 77 स्कूलों में टीके लगाये गये। आरा के अबरपुर के समीप स्थित यशोदा कन्या मवि में गुरुवार को दूसरे दिन भी टीकाकरण अभियान चलाया गया। हेडमास्टर डॉ प्रवीण प्रियदर्शी ने बताया कि दूसरे दिन सौ छात्राओं को टीके लगाये गये। दो दिनों में 215 छात्राओं को टीके लगाये गय...