बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने किया। जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। शिविर में महिला रोग, दंत रोग, मेडिसिन, शल्य चिकित्सा, बाल रोग एवं चर्म रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग, परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं एवं उनके बचाव के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य रूप से वायरल संक्रमण, खाँसी-जुकाम, खून की कमी, महिलाओं से संबंधित रोग, दंत रोग एवं चर्म रोग जैसी समस्याओं का उपचार करने के साथ ही आमजन को सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जानकार...