चमोली, सितम्बर 19 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत थराली ब्लॉक में महिलाओं और परिवारों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला शुरू हुई। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थराली, पीएचसी ग्वालदम, तलवाड़ी, ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी में एसएनएसपीए शिविर लगाए गए। सीएचसी थराली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार टम्टा ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को सीएचसी थराली में कैंप का आयोजन होगा। हाल की आपदा के बीच कई चिकित्सकों के तबादले होने के बावजूद उन्होंने सेवाएं जारी रखीं। शिविरों के संचालन में फार्मासिस्ट गिरीश टम्टा, मदन गोसाई, आशा प्रबंधक प्रवीण नेगी, ब्लॉक एसटीएस दिनेश बिष्ट, अनूप बिष्ट सहित डॉ. नवनीत चौधरी, डॉ. मितेश, डॉ. प्रशांत रावत, डॉ. ऐश्वर्या, ...