गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, उपाधीक्षक डॉ माहेरू यमानी, डॉ अरशद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में 6 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। उससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने इसे समाज में सकारात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला कार्य बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभा...