कटिहार, सितम्बर 17 -- मनिहारी नि स स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक चलेगा। स्वस्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर इमरान आलम तथा हेल्थ मैनेजर उमर फारूख ने सभी एएनएम , आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ताओ को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। डाक्टर इमरान ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 18 एसडब्लूसी केंद्रो पर सभी महिलाओ का स्वस्थ जांच तथा टीकाकरण किया जाएगा। टीवी रोगियो का स्क्रीनिंग होगा। नौ से चौदह वर्ष आयु के किशोरियों को एचपीभी का टीकाकरण होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत आभा आईडी कार्ड तथा छूटे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। मौके पर लेखा रजनीश कु...