जमुई, सितम्बर 21 -- गिद्धौर, निज संवाददाता राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत किशोरी छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना एवं उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना है। बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के दिशा निर्देश में आयोजित इस शिविर में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चलंत स्वास्थ्य जांच दल टीम का नेतृत्व कर रहीं चिकित्सक डॉ. अपर्णा कुमारी एवं फार्मासिस्ट श्रवण कुमार, ऑप्थेलमोलॉजिस्ट अयूब साबरी, एएनएम अनिता कुमारी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी। शिविर में विद्यालय छात्राओं की नेत्र जांच, अनीमिया की जांच, पोषण संबंधी परामर्श म...