दुमका, सितम्बर 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व राज्य सभा सांसद अभयकांत प्रसाद एवं प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्तूबर 2025 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी एवं प्रखंड के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, कैंसर, एनीमिया, टी बी और सिकल सेकल की जांच की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, बच्चों के टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है। इस अवधि में राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्तूबर) का आयोजन भी किया गया है। स्वस्थ नारी,...