चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- मनोहरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शक्तिकुंज और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मीगण और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बीडीओ शक्तिकुंज ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की मजबूती और परिवार की समृद्धि का आधार महिलाओं का स्वास्थ्य है। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने अभियान की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्...