बदायूं, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। यह अभियान दो अक्तूबर संचालित है। पहले दिन ही एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 283 लाभार्थियों ने भाग लिया। स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 25 मरीजों में एनीमिया जांच, प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच एवं परिवार नियोजन परामर्श दियया। सर्जरी विभाग 25 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की गई। टीबी एवं चेस्ट विभाग में 26 रोगियों की टीबी जांच हुई। मेडिसिन विभाग 36 उच्च रक्तचाप व 08 मधुमेह की जांच की गई। दंत विभाग 16 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र विभाग में 71 नेत्र संबंधी जांच, बाल रोग विभाग में 13 बच्चों का टीकाकरण, मानसिक रोग विभाग मे 18 मरीजों की जांच, रक्तदान केंद्र 39 यूनिट स्वैच...