कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सह पखवड़ा की शुरूआत किया गया। सदर अस्पताल में पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने सभी लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।अभियान के क्रम में नि: शुल्क सामान्य चिकित्सीय परमार्श, गैर संचारी रोगों में ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर की स्क्रीनिंग, अनीमिया की जांच, पोषण एवं महावारी स्वच्छता की प्रति जागरूकता, विशेषज्ञ चिकित्सक से ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद, दंत,प्रसूति रोग एवं परिवार नियोजन से संबंधित शल्य चिकित्सा से संबंधित जानकार...