बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार को लेकर स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक अभियान चलाएगा। लखावटी से सीएचसी से इसकी शुरुआत की जाएगी। जिसका शुभारंभ सांसद डा. भोला सिंह करेंगे। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों पर विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा शुरुआत की जाएगी। शिविर में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच कर स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण माह के साथ समन्वय करते हुए संचालित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के इन्दौर से करेंगे। अभियान के दौरान स्वैच्छिक रक्तदाताओं का नामांकन किया जाएगा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के लिए स्वास्थ्य अधिकारी और सीएचसी प्रभारी तैयारी में जुट...