सहरसा, सितम्बर 23 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी, नगर पंचायत की चेयरमैन रुबी प्रवीण एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में सैकड़ों महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर में जिला मुख्यालय से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रगति मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दुर्योधन गिरी, जनरल फिजिशियन डॉ ऋतिक शर्मा तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक सक्सेना शामिल रहे। शिविर के सफल संचालन में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद महबूब आलम, बीसीएम प्रमोद कुमार, बीएम...