चम्पावत, सितम्बर 23 -- चम्पावत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया। इस दौरान गोष्ठी हुई। जिसमें मुख्य विषय स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पर विचार विमर्श किया। मंगलवार को चम्पावत नर्सिंग कॉलेज में संगोष्ठी हुई। जिसमें डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. सुधाकर गंगवार, डॉ. उमेश भारती, डॉ. भास्कर मेहंदीरत्ता, डॉ. जेबा मलिक, डॉ. लता मेलकानी और डॉ. सुमन कनौजिया ने महिला स्वास्थ्य पर विचार रखे। विशेषज्ञों ने कई विषयों की जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग के अनुदेशकों ने गर्भवती महिलाओं, शिशु, माताओं और वृद्धजनों के लिए विशेष योगासन और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या रश्मि रावत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आनंद सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हि...