बहराइच, सितम्बर 26 -- शिवपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में शुक्रवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा रहे l अधीक्षक डॉ.विकास सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही मातृत्व स्वास्थ्य की सेवाओं, बाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा गैर संचारी रोगों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में बतायाl अस्थि रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा फिजिशियन ने मरीजों को सेवाएं प्रदान कीl होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक सेवाएं भी प्रदान की गईं। बच्चों को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैंन सहकारी बैंक घनश्याम सिंह, राकेश पांडेय, डॉ.अतुल श्रीवास्तव, डॉ.आनंद, पंकज त्रिपाठी, डॉ.सुनीता...