कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोडरमा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और किशोरों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना है। बुधवार को जिलेभर के सभी और में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्रदान किया। शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएं शिविर के दौरान मल्टी-स्पेशियलिटी ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सा, ईएन...