रुद्रप्रयाग, सितम्बर 24 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविरों में जनपद में अब तक 13181 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। अभियान में शुक्रवार 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचंदानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रक्तचाप, शुगर, अनीमिया जांच, रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। गई। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्...