एटा, सितम्बर 16 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर से नगर पालिका परिषद एटा अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने अधिकारी, कर्मचारियों को जनजागरूकता की शपथ दिलायी। मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर से निकाली गई जनजागरूकता रैली शुभारंभ के दौरान सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने अभियान के बारे में बताया। रैली कलक्ट्रेट से शुरू होकर कचहरी रोड, जीटी रोड होती हुई मेडिकल कालेज परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर सीएमओ ने लोगों को स्वस्थ्य नारी और सशक्त परिवार अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले अभियान में महिला, बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए सीएचसी पर शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों में महिलाओं, बच्चों की एएनसी, उच्च रक्तचाप,...