सीवान, सितम्बर 23 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्त भूमिका को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने देशव्यापी स्वास्थ्य अभियान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत खासतौर पर लिम्फेटिक फाइलेरिया से पीड़ित महिला मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने पर बल दिया गया है। फाइलेरिया एक दीर्घकालिक रोग है। फाइलेरिया से ग्रसित कई महिलाओं को उच्च रक्तचाप, डायबिटीज व एनीमिया जैसी अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह अभियान इन महिलाओं को व्यापक स्वास्थ्य जांच और परामर्श उपलब्ध कराने का एक सशक्त अवसर बनेगा। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. तनु जैन ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्द...