एटा, सितम्बर 18 -- 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्तूबर सेवा पखवाड़ा चलेगा। अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद पहुंचे। सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ है जो दो अक्तूबर तक चलेगा। सीएचसी पर सेवा पखवाड़ा के तहत 13काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एनसीसी, हीमोग्लोबिन जांच, शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, एनसीडी बीपी, शुगर की जांच, महिला एवं बाल विकास, क्षय रोग, परिवारनियोजन, आभा कार्ड पंजीकरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंजीकरण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, परामर्श योग व स्वस्थ जीवन शैली, परामर्श आरबीएसके, आरकेएसके संचारी रोग, आयुष विभाग के कैंप लगाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर 600 मरीज आए हैं। अभियान के मुख...