मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की विधायक निरंजन राय ने फीता काट कर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी समाज और परिवार सशक्त होगा। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि अभियान के पहले दिन 1741 मरीजों की जांच की गई। बताया कि प्रखंड के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं तीन एडिशनल पीएचसी में दो अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर बीडीओ आमना वसी, स्वास्थ्य प्रबंधक विजयकांत रंजन, यूनिसेफ के डीएमसी दीपक कुमार, डॉ. रश्मि कुमारी, सुरेश, मृत्युंजय, विजय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...