लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नियमित रूप से जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य जांच व इलाज किया गया। डीपीसी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों में व्यापक उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने पहुंचे। जिसमें 8615 मरीजो का जांच व ...