छपरा, सितम्बर 19 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में शुक्रवार को शिविर लगा। अभियान की शुरुआत महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और एमएलसी सच्चिदानन्द राय ने किया। सांसद ने शिविर में आई महिलाओं को किट भी प्रदान किया। इसके अलावा उप स्वाथ्य केंद्र भिट्ठी और उप स्वाथ्य केंद्र सोहई में भी शिविर आयोजित कर महिलाओं और किशोरियों की बीमारियों की जांच की गई। बच्चों को विशेष टीके दिये गए। बच्चों की बीमारियों की जांच भी की गई। शुक्रवार को स्वास्थ शिविर में 235 महिला, किशोरी व बच्चे उपचार व परामर्श के लिए आये थे। महिलाओं व किशोरियों को उपहार के रूप में एक किट उपलब्ध कराया गया। किट में नेल कटर, बिंदी, कंघी, रुमाल, सीसा और तौलिया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि इस अभियान के तहत...