मुंगेर, सितम्बर 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता को लेकर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डा.बिंदु कुमारी, जिला लेखा प्रबंधक संजीत कुमार, हाजी इंतखाब आलम, डा.अफ्रीना नसरीन आदि मौजूद थे। प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले भर में चलेगा। जिला स्वास्थ्य समिति,मुंगेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित भारत की अवधारणा को सशक्त करते हुए ग्रामीण स्तर तक महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। अभियान के तहत महिलाओं की सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सीय परामर्श नि:शुल...