नैनीताल, सितम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तबूर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। नैनीताल जिले में भी 367 शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच और एमसीपी कार्ड वितरण, बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण और पोषण परामर्श के साथ ही एनीमिया, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी की जांच, परामर्श, निशुल्क जांच और निक्षय मित्र पंजीकरण तथा विशेष चिकित्सक की ओर से जिला चिकित्सालय और उप जिला चिकित्सालय में निदान व उपचार की सुविधा दी जाएगी। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताय...