रुद्रप्रयाग, सितम्बर 17 -- जनपद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ कर दिया गया। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने देशवासियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़ने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री का संबोधन सम्पूर्ण जनपद में प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य ही सशक्त समाज की नींव हैं। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में बृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। युवाओं, मातृशक्ति, अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साह से रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि स्वच्छ...