खगडि़या, सितम्बर 24 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता सीएचसी में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे हर महिला को परिवार नियोजन पर संवेदीकारण और परिवार नियोजन की सिद्रीकरण, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने के लिए समाज निर्माण में अपने योगदान देने को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुआ। इसके साथ ही इस अभियान के हर कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने का भी निर्णय लिया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ कशिश, आशा, स्टाफ नर्स, एएनएम एवं ममता ने भी भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एस आई इंडिया के हर्ष गुप्ता आदि की भी भूमिका अहम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...