धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान की शुरुआत मंगलवार से होगी। इसको लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई नगर स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। यह अभियान 2 अक्तूबर तक चलेगा। इसका लक्ष्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं उपलब्ध कराना है। नगर आयुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, कैंसर और टीबी की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पोषण परामर्श, योग एवं प्रकृति परीक्षण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही आभा आईडी और पीएम-जय नामांकन जैसी डिजिटल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत पूरे देश में एक लाख से अधिक शिविर लगाने की योजना है। बैठक में पिछले तीन महीनों की ओपीडी सेवाओं की समीक्षा क...