बिजनौर, अक्टूबर 8 -- हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट की ओर से स्वस्थ नहटौर अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने फीता काटकर किया। आयोजन टीम ने शुगर को लेकर जागरूकता मिशन को आगे बढ़ाने की रणनीति साझा की। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में मधुमेह को लेकर चर्चा की गई। हेप्ट के सचिव ग़िज़ाल मेहंदी ने बताया कि जागरूकता के लिये जांच करो जान बचाओ स्टीकर, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम पर व्याख्यान देने, शुगर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और विश्व मधुमेह दिवस से पहले विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया। आयोजित कार्यक्रम को सीडीओ पूर्ण बोरा ने संबोधित करते हुए संस्था की जमकर सराहना की। डॉ. विकास त्यागी, डॉ. निशांत यादव आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बचाव इलाज से बेहतर है। मे...