लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान लोहरदगा के तत्वावधान में स्थानीय गुरुकुल शांति आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ ,कार्यकारिणी बैठक एवं चूड़ा दही, तिलकुट ,गुड़ प्रसाद का सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। हवन आचार्य शरच्चन्द्र आर्य, गणेश शास्त्री ने कराया। इस अवसर पर सभी ने स्वस्थ दिनचर्या एवं वेदानुकूल जीवन जीने का संकल्प लिया। मौके पर पतंजलि के जिला प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने कहा कि भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर यह पर्व मनाते हैं। आज के दिन सूर्य देव की भी उपासना की जाती है। आज ही के दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था। शीत ऋतु में तिल का सेवन बहुत लाभकारी होता है। तिल का प्रयोग खाने के साथ साथ उबटन के रूप में,जल में डालकर पीने,स्नान करने आदि विभिन्न तरह से प्रयोग किय...