गाज़ियाबाद, मई 6 -- सुविधा - सीवाई-टीबी इंजेक्शन की मदद से कोमोर्विड मरीजों की होगी स्क्रीनिंग - क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शासन ने शुरू की गई सुविधा गाजियाबाद, संवाददाता। पुरानी बीमारी से पीड़ित और शारीरिक रूप से स्वस्थ दिखने वाले लोगों में टीबी की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। सीवाई-टीबी इंजेक्शन से 48 घंटे के अंदर मरीजों में टीबी का पता लग सकेगा। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पुटम और एक्स-रे जांच बाद अब टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग सीवाई-टीबी जांच से होगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल यादव ने बताया कि बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई नहीं देते, लेकिन वह संक्रमण से ग्रसित होते हैं और भविष्य में उन्हें टीबी हो सकता है। ऐसे मरीजों की पहचान के लिए शासन स्तर से जिले को सीवाई-टीबी इंजेक्शन भी उपलब्ध ...