गुमला, अक्टूबर 6 -- गुमला प्रतिनिधि। स्वास्थ्य और मिशन कैंसर जागृति के तहत समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने के उद्देश्य से रविवार को मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यक्रम वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे महात्मा गांधी पार्क से हुई।इस दौरान प्रतिभागियों का बीपी, शुगर, वजन और पल्स टेस्ट किया गया तथा फिटनेस और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया। वॉकथॉन गांधी पार्क से शुरू होकर जशपुर रोड, मेन रोड, पालकोट रोड, डीएसपी रोड होते हुए पुनः गांधी पार्क में समाप्त हुआ। आयोजकों ने बताया कि यह केवल पैदल यात्रा नहीं, बल्कि स्वस्थ झारखंड, फिट झारखंड की दिशा में एक सामूहिक कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित व्यायाम के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गय...