धनबाद, जनवरी 11 -- चासनाला, प्रतिनिधि झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चासनाला में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन झरिया की भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए लगाए गए 24 स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी जा रही हैं, जिसका सभी को लाभ उठाने की आवश्यकता है, स्वस्थ जीवन ही समाज की सबसे बड़ी धरोहर है। मेले में कुल 1286 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं। लगभग 200 लोगों ने नेत्र जांच कराई, जिनमें 46 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी को सदर अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई है। वहीं, जांच के दौरान एक कुष्ठ रोगी की भी पुष्टि हुई। टीबी की जां...