गोपालगंज, अप्रैल 20 -- मीरगंज नगर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को वर्ल्ड लीवर डे के अवसर पर आयोजित हुई संगोष्ठी 2025 की थीम 'फूड इज मेडिसिन विषय पर बैलेंस और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट की दी गयी जानकारी हथुआ,एक संवाददाता मीरगंज नगर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को वर्ल्ड लीवर डे के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 की थीम 'फूड इज मेडिसिन विषय पर बैलेंस और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट लोगों के लिए जरूरी बताई गई। मुख्य वक्ता डॉ.फिरोज आलम ने कहा कि लीवर शरीर के सबसे जरूरी अंगों में एक होता है। यह मानव शरीर को जिंदा रखने के लिए कई जरूरी काम करता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल खून को साफ करता है। उन्होंने कहा कि गलत खानपान व जीवन शैली अपना कर हम लीवर को नुकसान पहुंचाते हैं। लिवर की आम बीमारियों में हेपेटाइटिस ए,बी और स...