श्रावस्ती, फरवरी 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। स्वस्थ्य के लिए मोटे अनाज का महत्व समझाने के लिए सरकार की ओर से श्रीअन्न योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मोटे अनाज के महत्व बताए जा रहे हैं। एसएसबी कैम्प में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए मोटे अनाज का महत्व समझाया गया। 25वीं वाहिनी मुख्यालय घिटोरनी नई दिल्ली में आयोजित मिलेट्स कार्यक्रम का सोमवार को लाइव प्रसारण 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने की। कार्यक्रम में एसएसबी अधिकारियों, जवानों व संदीक्षा परिवार ने लाइव प्रसारण देखा और जीवन में मोटे अनाज का महत्व समझा। कमांडेंट ने बताया कि लाइव प्रसारण में भारत के वैज्ञानिक व मिलेट मैन के नाम से प्रसिद्ध पदमश्री डा खादर वल्ली ...