बोकारो, जून 15 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि । भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति द्वारा चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो दुर्गा मंदिर मैदान में रविवार से सात दिवसीय नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, आचार्य चंद्रदेव, जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, पश्चिम मुखिया जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दास, लखन महतो, कमल महतो, संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहां पर सुबह और शाम अगले सात दिनों तक योगाभ्यास कराया जाएगा। समापन 21 जून को योग दिवस पर होगा। पहले दिन हरिद्वार से आए आचार्य चंद्रदेवजी द्वारा आसान, प्राणायाम, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग आदि अभ्यास कराया गया। इसके अलावा उन्होंने कई तरह के कठिन आसान भी करके दिखाए उन्होंने कहा...