संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। पैसे की कमी के कारण कोई भी जरूरी इलाज से वंचित न रहे। जिला अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सबको समय पर चिकित्सक, दवाएं और अस्पताल की सुविधा मिले। कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण जरूरी इलाज से वंचित न रह जाए। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य एक मानवाधिकार है और न्यायसंगत एवं सुदृढ़ समाज के निर्माण के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने आयुष्मान भारत योजना समेत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधीक...