हरदोई, जून 17 -- पिहानी। मोदी सरकार के ग्यारह साल बेमिसाल पर जहानीखेड़ा क्षेत्र के धामापुर स्थित हनुमान मंदिर और पिहानी कस्बे में पालिका सभागार में संकल्प सभा में वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियो का बखान किया। कहा कि देश ने समझा है कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है। पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री और ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हुआ। किसानों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं से उन्हें लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज और प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का उनका सपना साकार हो रहा है। मंडल अध्यक्ष अमित त्रिवेदी, सोनू भारती ने भी संबोधित किया। संचालन मोहित तिवारी ने किया। नगर अध्यक्ष गौ...