मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीतीश्वर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय दैनिक जीवन में पोषण का महत्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. अंजलि चंद्रा (नोडल ऑफिसर स्वास्थ्य केंद्र, बीआरएबीयू) ने 'भारतीय सनातन एवं योगिक खाद्य पोषण' विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने संतुलित आहार की उपलब्धता एवं ग्राह्यता पर विशेष बल दिया। मोटे अनाजों को श्रीअन्न की संज्ञा देते हुए इन्हें पोषाहार के रूप में अपनाने की वकालत की। डॉ. निखिल रंजन प्रकाश ने अध्यक्षीय भाषण में पोषाहार को अपने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता बताई। मंच संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता (दर्शनशास्त्र विभाग) ने किया। धन्यवाद ज्ञा...