गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर क्लब में नवनिर्मित अत्याधुनिक फिटनेस जिम का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए फिटनेस अत्यंत आवश्यक है और यह जिम युवाओं को जागरूक एवं प्रेरित करेगा। उन्होंने गोरखपुर क्लब के इस प्रयास को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल बताया। जिम में अत्याधुनिक मशीनें और प्रशिक्षित कोच मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य निर्माण में मदद करेंगे। क्लब के महासचिव डॉ. संजीव गुलाटी ने बताया कि यह जिम खोलना क्लब का सपना था, जो अब साकार हुआ है। कार्यक्रम में श्याम बिहारी अग्रवाल, शिवशरण दास, पीयूष बांका, दिनेश त्रिपाठी, अभिषेक अग्रवाल, नीरज मातनहेलिया, अनुज अग्रवाल, रत्नेश, विकास भाटिया एवं चैतन्य सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब स...