मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, प्रभु उपहार भवन शुक्लहा के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधरोपण किया गया। साथ ही सभी ने धरती मां को हरा भरा रखने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वीना सिंह समेत सैकड़ों भाई बहनों ने महाविद्यालय के परिसर में पौधे लगाए। पर्यावरण के प्रति युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। कड़ी धूप में रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी, डॉ. राममोहन अस्थाना के निर्दशन में आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर वी...