प्रयागराज, अगस्त 12 -- भागीरथ सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को माधव ज्ञान केंद्र नैनी के सभागार में संगोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी ने कहा कि हमारा शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। कोई भी प्राणी तब तक स्वस्थ रहता है जब तक पांचों तत्व अपने-अपने अनुपात से मौजूद रहते हैं। अगर यही नष्ट हो जाएंगे तो हम जीवित नहीं रह पाएंगे। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ अनूप शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण और मानवता की रक्षा करना हमारा धर्म है। महंत यमुना पुरी ने संस्थान के सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला। संस्थान के संस्थापक राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने युवाओं को सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण जुड़ने की अपील की। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश...