किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष की थीम एक कदम स्वच्छता की ओर -स्वस्थ किशोरी, सशक्त नारी के अनुरूप जिले भर में कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच रंगोली, पेंटिंग, क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। किशोरी महिलाओं को जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाना प्राथमिकता: सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग इ...