पूर्णिया, जुलाई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय के परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफ़ेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वन महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में किया जाता है। सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारे बच्चों को स्वच्छ और बेहतर परिवेश मिल सके। कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने सभी लोगों से पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की अपील की। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रामदयाल पासवान ने वन महोत्सव के ...