नई दिल्ली, जनवरी 20 -- भारत में हैरफॉल यानी कि बाल झड़ना एक सबसे कॉमन समस्या है। यहां 60% से अधिक महिलाएं हेयर फॉल से परेशान हैं। लंबे समय तक हेयर फॉल होने की वजह से बाल बेहद पतले हो जाते हैं, और कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अपने पतले, कमजोर बालों से परेशान हैं, तो हर्बल ऑयल (herbal hair oils) ट्राई करें। लोग आजकल ऑयलिंग (hair oiling) को पूरी तरह से स्किप कर देते हैं, परंतु ये एक अनहेल्दी प्रैक्टिस है। इस तरह टूटते, झड़ते बालों की स्थिति और भी खराब होने लगती है। यहां आज हम कुछ ऐसे हर्बल ऑयल लिए हैं, जिनमें महत्वपूर्ण हर्ब्स की गुणवत्ता है, जो हेयर फॉल कंट्रोल (hair fall control) कर बालों के विकास को बढ़ावा देती हैं। Net Habit हेयर ऑयल में गुड़हल के फूल, नीम पत्ता, कड़ी पत्ता और आंवला की गुणवत्ता है। ये पोषक तत्व ...