रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरुकता के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतिम पड़ाव पर गुरुवार को मोरहाबादी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मोरहाबादी में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से नशा से मुक्त रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व नशामुक्त झारखंड के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। सुदिव्य कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि हमारा झारखंड नशामुक्त हो। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए नशामुक्त झारखंड के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पिछले 14 दिनों से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा की शक्ति का सकारात्म...