जहानाबाद, सितम्बर 23 -- अरवल, निज संवाददाता। वृक्ष मित्र अभियान के जरिए विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण जागरूकता एवं पौधों का वितरण किया गया। वृक्ष मित्र अभियान न केवल पौधारोपण को बढ़ावा देगा, बल्कि पौधों की देखभाल की सामूहिक जिम्मेदारी को सुनिश्चित करेगा। स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए पौधे जरूर लगाएं। इस मौके पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के लोन अधिकारी सुभांकर कुमार ने बताया कि एक छोटा सा पौधा आज हमारे हाथों से लगता है, लेकिन कल यही एक विशाल वृक्ष बनकर पूरे समाज को स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की छाया देगा। यह अभियान केवल पौधे लगाने के बारे में नहीं है, बल्कि एक स्थायी भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सभी युवाओं से इस पौधा रोपण कार्य में सहयोग की अपील की। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि अपने घर, आंगन, बालकनी या सोसाइटी में...