सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। निरोग सिमडेगा, स्वस्थ्य सिमडेगा के उददेश्य के साथ एमएमबीसी हॉस्पिटल लगातार कार्य कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गांव गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीणों का नि:शुल्क जांच कर दवाओं का वितरण किया जाता है। अस्पताल के द्वारा बंगरू पंचायत के घोसरा में शिविर में आयोजन किया गया जहां कम्युनिटी हेल्थ सलाहकार डॉ सतेंद्र कुमार, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ राज कुमारी के द्वारा 43 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के क्रम में 19 मरीज डायबिटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित पाए गए। मौके पर डॉ सतेंद्र कुमार ने स्वस्थ्य जीवन के संबंध में ग्रामीणों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि डायगबिटिज, हाईपरटेंशन जैसे रोगों की पहचान शुरुआत में ही कर लेने से शरीर पर होने व...