सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम एक्सेलेंस बालक स्कूल सिमडेगा में मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में एसपी सौरभ कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर एसपी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों को हाथ धोने की आदत, साफ पानी पीने और खुले में शौच न करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बीमारियों से बचाना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित करें। वहीं सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि अभियान के तहत बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जा रही है। उन्हों...